पंचायत सचिव सपना की मौत का मामला आरोपी अमन गौतम गिरफ्तार, खाते खंगाले आएँगे

गजेंद्र ठाकुर✍️

सागर। ग्राम पंचायत देवलचौरी की महिला सचिव द्वारा कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने ग्राम पंचायत का ही निवासी अमन गौतम नाम नामक एक युवन पर मामला दर्ज कर लिया उसे गिरफ्तार किया गया हैं पुलिस की जांच में कॉल रिकार्ड सीडीआर में सबूत मिले हैं और अन्य साक्ष्यों के आधार पर शक की सुई युवक पर घूमी
बता दें वह सचिव को शादी करने के लिए दवाव बना रहा था, जिस कारण सचिव ने आत्महत्या कर ली। बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 3 अगस्त को देवलचौरी ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ सपना दांगी ने बहेरिया
थाना क्षेत्र के सिम्या गांव में अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी आत्महत्या के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था मृतक के स्वजनों के बयान भी हुए थे, जिसमें उन्होंने बताया कि सपना ग्राम पंचायत देवलचोरी निवासी युवक अमन गौतम से सपना की मित्रता थी। सपना पर शादी का दवाव बनाने को लेकर अमन गौतम उसे परेशान रहा था। इसी बात से प्रताड़ित होकर सपना ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विवेचना के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित अमन गौतम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला IPC की धारा 306 के तहत दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है आगे की पुलिस की जांच में संबंधित लोगो के बैंक खाते भी खंगाले जायेगे और ट्रांजेक्शन आदि भी देखे जायेगे क्योंकि लंबे वक्त से मृतिका के साथ आरोपी की मित्रता थी और पंचायत के कामो में भी दखल की बाते सामने आ रही है बहरहाल बहेरिया टीआई दिव्य प्रकाश ने बताया है कि जाँच जारी हैं इस मामलें में जितनी भी कड़ी जुड़ेगी जोड़ी जाएगी।

Scroll to Top