दिल्ली में कार का कहर 4 गाड़ियों को उड़ाया मप्र के सागर के पूर्व विधायक चला रहे थे गाड़ी
दिल्ली में कार का कहर 4 गाड़ियों को उड़ाया मप्र के सागर के पूर्व विधायक चला रहे थे गाड़ी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की देर रात में एक के बाद एक कई वाहनों में टक्कर मारते हुए एक BMW कार ने कइयों को कुचला और वाहन छतिग्रस्त कर दिए
हादसे के वक्त BMW कार मध्यप्रदेश के सागर देवरी विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील जैन ड्राइव कर रहे थे बताया गया हैं कार में शराब की बोतलें और ग्लास आदि पुलिस को बरामद हुए हैं,
बता दें हालही में पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी निधि जैन कांग्रेस के टिकट पर सागर महापौर का चुनाव हारी है और पूर्व विधायक के भाई शैलेंद्र जैन भाजपा के बड़े नेता और सागर नगर से 3 बार के विधायक हैं।
खबर गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212