भोपाल: स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सेवा पुरस्कार सागर रेंज के IG अनुराग को मिला

सागर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति का पुलिस सराहनीय सेवा के लिए पुरस्कार सागर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अनुराग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया पुलिस महानिरीक्षक अनुराग 2003 के आईपीएस हैं । पुलिस महानिरीक्षक अनुराग विगत वर्षों में टीकमगढ़, सिंगरौली ,भिंड, हरदा, उज्जैन में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करने के बाद 5 वर्ष तक सीबीआई में कार्यरत रहे, श्री अनुराग एक वर्ष सीआईडी में भी सेवाएं दें चुके हैं ,श्री अनुराग सीआईडी मैं कार्य करने के पश्चात सागर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग को राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय सम्मान प्राप्त करने पर संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक विवेक राज सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य ,पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बधाई दी है।
गजेंद्र ठाकुर✍️…

Scroll to Top