सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के धर्मश्री में विवाद के बाद शुक्रवार की देर रात पुत्र ने पिता की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मश्री के पास रहने वाले खुमान अहिरवार 60 वर्ष का बड़े बेटे गुल्लू अहिरवार 18 वर्ष से किसी बात को लेकर शुक्रवार की रात विवाद हो गया शनिवार की सुबह खुमान की पत्नी मुन्नी ने देखा तो खुमान के मुंह से खून निकल रहा था और वह शून्य अवस्था में पड़ा हुआ था। खुमान की मौत हो चुकी थी। घर से बड़ा बेटा गुल्लू भी रात से ही गायब था। खुमान की पत्नी ने मोती नगर थाने में जाकर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी गुल्लू को हिरासत में ले लिया है मामले की जांच की जा रही है।

