मोहर्रम पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक
देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट
सागर- देवरी कला-मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस थाना देवरी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें देवरी नगर में निकलने वाले ताज़िये का रूट्स क्या रहेगा उस विषय पर चर्चा हुई नगर में 8अगस्त को सुबह 2 बजे रखे जाएंगे जो सुबह 6 बजे अपने अपने स्थान पर चले जायेंगे फिर शाम को नगर में ताजियों का निकलने का कार्यक्रम होगा जो कि इमामबाड़ा पहुंच कर कर्बला पर विसर्जन हो जायेगा इस दौरान उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी सी एल वर्मा एबं एस डी ओ पी पुलिस पूजा शर्मा ने शांति पूर्वक मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की इस दौरान थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा राजधर यादव राजाराम दामले राजकुमार बजाज सुधीर श्रीवास्तव मोमिन समाज से हनीफ खान अनवर खान आजाद खान मतीन खान आदि रहे।