सागर। देवरी नगर एवं थाना क्षेत्र मैं बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। जिससे नगर के लोगों में रोष पनप रहा है। ताजा मामला रविवार को प्रकाश में आया जब रात्रि में अलग-अलग दो स्थानों से 3 बाइक चोरी चली गई। मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है लेकिन चोर गिरोह का अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है ।रविवार को महाकाली वार्ड से महेश प्रसाद स्वामी के निवास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रात्रि करीब 9 और 10 बजे की दरमियानी घर के सामने से अज्ञात चोर ले गए जिनके वीडियो फुटेज पास में लगे कैमरे में कैद हो गए। इसी तरह कुसुम विहार कॉलोनी से मकान मालिक एवं किराएदार दोनों की दो मोटरसाइकिल चोर ले गए पुलिस ने चंद्रभान राय की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर लिया है उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दो मोटरसाइकिल अन्य जगहों से चोरी चली गई थी जिसमें 5 अगस्त को शमीम खान की मोटरसाइकिल बस स्टैंड से चोरी चली गई थी वहीं एक अन्य व्यक्ति की मोटरसाइकिल पिछले 8 दिन पहले चोरी चली गई। इसके अलावा दर्जनों साइकिल और अन्य चोरियों की घटनाएं लगातार घट रही है ।ग्रामीण अंचलों में किसानों की विद्युत मोटर भी चोरी जाने की खबरें है। लेकिन चोरी की इन वारदातों से लोगों में दहशत बढ़ने लगी है यदि पुलिस ने समय रहते चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो नगर में चोर गिरोह बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं । पुलिस की भूमिका पर सवाल पुलिस की भूमिका पर सवाल लगातार चोरी की घटनाओं के मामले में पुलिस की भूमिका भी अब सवालों के घेरे में है। पिछले सप्ताह संतोष पांडे के खेत पर बने मकान से चोर अनाज की चोरी करके ले गया और गल्ला व्यापारी के यहां अनाज बेचने वाले चोर की जानकारी पुलिस को भी दी गई लेकिन पुलिस ने चोर को पकड़ने में आज तक कोई भी रुचि नहीं दिखाई है। इसी तरह कुछ माह पहले मसूर बावरी में एक किसान के घर में चोरी हुई थी जिसकी अब तक एफ आई आर नही हुई है।वही मंसूरवावरी के किसानों के खेतों से विद्युत पंप चोरी जाने की घटनाएं हुई थी जिसमें किसानों ने नामजद शिकायत भी की थी यहां तक 7 विद्युत मोटर की चोरी जाने को लेकर एसडीओपी देवरी के यहां ज्ञापन भी सौंपा था ।लेकिन पुलिस ने मामले में पकड़े आरोपियों को बिना माल बरामद किए ही छोड़ दिया था। यह मोटरसाइकिल हुई चोरी एमपी 49 एमडी 1439 प्रबल मिश्रा एवं,मुकेश यादव टी वी एस स्टार सिटी एम पी 15 एम जे 9350 ,चंद्रभान राय सी टी 100 बजाज कंपनी एम पी 20 के एल 6884 । गौरतलब है कि सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी पुलिस ने अब तक चोरों को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 07 : सागर में शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटरो के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
- 21 / 07 : खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
- 21 / 07 : विधायक शैलेंद्र जैन ने विश्वकर्मा समाज को दिए 200 कुर्सियाँ और बर्तन, पर्यावरण संरक्षण व रोजगार का संदेश भी दिया
- 21 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर लगातार की जा रही है सड़कों से गौवंश हटाने की कार्यवाही, घायल गौवंशों का किया जा रहा उपचार
- 21 / 07 : मोतीनगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में
एक ही थाना क्षेत्र से 3 बाइक चोरी, लगातार हो रही हैं वारदातें
KhabarKaAsar.com
Some Other News