घुनघुनिया मंदिर के पास बनी पुलिया मे तैरती मिली लाश से इलाके में फैली सनसनी, तीन दिन से लापता था युवक गढाकोटा थाने का मामला
गढाकोटा – सागर जिले के गढाकोटा मे बुधवार की सुबह घुनघुनिया के पास पुलिया मे एक लाश तैरती मिलने से नगर मे सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।जहा लाश की शिनाख्त अंकित सैनी 25 वर्ष निवासी टैगोर वार्ड बताया गया वही पुलिस व मृतक के परिजनो ने शव को पानी से निकलवाकर गढाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
मृतक के बड़े भाई अशीष सैनी ने बताया कि रविवार शाम मेरा छोटा भाई गुम हो गया था जिसकी गढाकोटा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी ओर आस पास उसे तलाशते भी रहे पर नही मिला आज एक फोन आया की पुलिया के पास मे कोई लाश तैर रही है तो आकर देखा तो मेरा भाई ही निकला है मृतक के परिजनो पुलिस से पूरे मामले की जांच कि मांग की है
वही थाना गढाकोटा मे पदस्थ रंजनीकांत दुबे ने मामले की जानकारी देते हुये बताया कि मृतक गढाकोटा निवासी अकित सैनी पिता प्रेम नारायण सैनी की शाम को घर से बिना बताये गायब हो गया था जिसका शव घुनघुनिया मंदिर पुलिय के पास पानी मे तैरते मिला है जिसकी पंचनामा कार्रवाई कर जांच कि जा रही।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 22 / 12 : सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम
3 दिन था युवक लापता जब पुल के पास तैरती मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
KhabarKaAsar.com
Some Other News