छोटा हाथी लोडर पर सवार थे 15 बच्चे ,वाहन पलटा बच्चे घायल BMC रिफर

ब्रेकिंग

सागर के राहतगढ से बेगमगंज रोड पर करीब 15 बच्चे वाटरफॉल जाने के लिए छोटा हाथी लोडर पर सवार थे बीच रास्ते मे अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया मौके पर पुलिस ने मामला सम्हाला, 10 बच्चे सागर के BMC में रिफर किये गए बाकी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Scroll to Top