कनाडा में 42 टायरा ट्रक औरतें भी चलाती हैं। आम तौर पर ट्रक ड्राइवर के पास कोई हेल्पर नहीं होता और वे व्यस्त हाई वे तथा अक्सर भीषण चक्रवात एवं आँधी, तूफ़ान व भयानक बारिश में सधे हुए अंदाज़ में अपनी लेन में ड्राइविंग करती दिखीं। यहाँ पर हाईवे नंबर 401 जिसे यहाँ पर फ़ोरो वन बोला जाता है कनाडा के ईस्ट-वेस्ट को लिंक करता है, पर घूमते हुए मुझे हर वक़्त यही ड्राइवर स्मूथ और दत्त चित्त हो कर ड्राइविंग करते हुए नज़र आए। यहाँ हर ट्रक ड्राइवर का केबिन एयर कंडीशंड होता है और मालिक अधिकतम 8 घंटे की ड्यूटी करवा सकता है। यहाँ लेबर लॉ बहुत सख़्त हैं और आप अपने किसी भी कर्मचारी न तो अबे-तबे कर सकते हैं न उससे पूछ सकते हैं कि वह अपनी ड्यूटी के बाद क्या करता है। छुट्टी क्यों ले रहा है, यह भी नहीं। एक अकुशल व्यक्ति को भी 15 डॉलर प्रति घंटे अर्थात् 950 रुपए से कम वेतन नहीं दिया जा सकता। हर व्यक्ति से उसकी आय के अनुसार टैक्स लिया जाता है। कम आय वाले से कम और अधिक आय वाले से ज़्यादा। यही नहीं टैक्स के बाद जो सुविधाएँ दी जाती हैं, वे कम आय वाले को ज़्यादा और अधिक आय वाले को न्यूनतम। अगर कम आय वाले की नौकरी किसी कारण से चली गई है तो उसे सरकार हर महीने इस दौरान का पूरा वेतन देगी मगर अधिक आय वाले की नौकरी जाए तो यह वेतन कम दिया जाएगा। मालिक और नौकर में कोई भेद नहीं है। दोनों एक-दूसरे को फ़र्स्ट नेम से बुलाएँगे। किसी को उसके क्षेत्र या धर्म अथवा उसकी एथनिक पहचान पर आप टिप्पणी नहीं कर सकते अन्यथा घोर संकट में आ जाएँगे।
यहाँ पर चाहे वह कलेक्टर हो या चपरासी, सांसद हो या पार्षद, मेयर, सीएम, पीएम या कोई भी एक पुलिस कांस्टेबल (सार्जेंट) द्वारा पकड़े जाने पर पैंट गीली कर देगा। किसी ने धौंस दिखा दी तो सीधे जेल। इसी तरह अगर आपके पास कर चोरी का टिकट आ गया तो जितना भी जुर्माना लगाए, देना पड़ेगा। क़ानून का उल्लंघन बहुत बड़ा अपराध है। आप शराब पी कर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो लाइसेंस ज़ब्त। ओवर स्पीडिंग पर 10 हज़ार डॉलर का फ़ाइन। अगर कोई रिश्वत लेते धरा गया तो नौकरी भी जाएगी और इतना जुर्माना होगा कि घर-दूकान सब बिक जाएगा। ऐसे लोग होमलेस भिखारी हो जाते हैं। यहाँ हर घर में चार-चार गाड़ियाँ तो हैं ही।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
यहाँ अगर कोई रिश्वत लेते पकड़ा जाता हैं है तो होम लेस भिखारी हो जाता है
KhabarKaAsar.com
Some Other News