मकरोनिया में 101 फिट ऊंचाई पर लहराया तिरंगा, शहीद सेल्फी प्वाइंट में लगी भारत माता की मूर्ति का हुआ अनावरण।
सागर। नगर पालिका परिषद मकरोनिया में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया जी ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर उन्होंने देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और राष्ट्रीय ध्वज को देश के प्रत्येक नागरिक को प्रेरणा का प्रतीक बताया।वहीं उन्होंने नगर पालिका द्वारा मकरोनिया चौराहे के पास नरसिंहपुर रोड़ पर तैयार कराए गए 101 ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया।इसके अलावा उन्होंने शहीद सेल्फी प्वाइंट में लगी भारत माता की मूर्ति का अनावरण किया।इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज जहां यह शहीद सेल्फी प्वाइंट बना है वहां पर वर्षों तक शराब दुकान रही थी लेकिन आज हम सब बहुत गौरान्वित महसूस कर रहे हैं कि आज इन दोनों स्थानों पर जहां एक ओर 101 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा है,जो लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाने का काम कर रहा है।तो वहीं दूसरी ओर शहीद सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जिसमें भारत माता की मूर्ति के अलावा देश के महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल,शहीद भगत सिंह और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चेहरों की आकृति उकेरी गई है।उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को देश की संस्कृति,इतिहास,राष्ट्रीय ध्वज और देश के गौरवशाली महापुरुषों से जोड़ने और इनसे प्रेरणा लेने यह राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत शहीद सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।इस दौरान उन्होंने आस-पास के दुकानदारों से इस परिषर में स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की।इस मौके पर नरयावली विधायक इंजी.श्री प्रदीप लारिया जी के साथ नगर पालिका परिषद् मकरोनिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मिहीलाल अहिरवार जी, उपाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी विजय गौतम जी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति लता वानखेड़े जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रताप सिंह खेंगर , सहायक यंत्री देवेन्द्र धाकड़ , उपयंत्री आकाश राठौर , नगर पालिका परिषद् मकरोनिया के नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती सुधा कमलेश कुशवाहा जी,श्री विवेक सक्सेना जी, श्रीमती प्रभा रिछारिया जी, महेन्द्र सिंह ठाकुर जी, श्री नरेन्द्र सिंह जी, श्रीमती सरोज दिनेश दक्ष जी, श्री गोविंद कल्लू पटेल जी,श्री बलवंत सिंह ठाकुर जी, श्रीमति किरण सोनू यादव, श्री निशांत आठिया जी, श्रीमती ऊषा रिक्की शर्मा जी, श्री जितेन्द्र खटीक जी, श्री विविन टोप्पो जी, श्रीमति संगीता अजय अहिरवार जी, श्रीमति गिरजा भागीरथ अहिरवार जी, श्रीमति सीमा कमल चौधरी जी, श्री विजय गौतम जी, श्री अंकित तिवारी सापट जी, श्री राजा रिछारिया जी, श्री बाबूलाल रोहित जी, श्री राजेश्वर सेन जी, श्री मुकेश पटैल जी, श्री मुकेश यादव जी, श्री विजय पटैल जी, श्री केदार शर्मा जी, श्री परशुराम विश्वकर्मा जी, श्री नरेन्द्र रोहित जी, श्रीमत जयंती मौर्य जी, श्री दिनेश दक्ष जी, श्री पप्पू बंसल जी, श्री जगराज जाटव जी के अलावा बड़ी में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।