भिंड- मिलावट खोरो पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई।
ग्वालियर एसटीएफ ने की कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक रोबिन जैन के नेतृत्व में एसटीएफ टीम द्वारा की गई कार्रवाई।नकली दूध बनाने वाली राधा डेयरी पर मारा छापा।सालों से चल रहा था नकली दूध बनाने का काला कारोबार।कई बड़ी नामी कंपनियों में जाता था मिलावटी दूध।मिलावटी दूध बनाने वाला कारोबारी गिरफ्तार।
भारी मात्रा में मिलावटी दूध, दूध बनाने का घातक कैमिकल किया जप्त।मौके से 5300 मिलावटी दूध, 50 किलो आर एम कैमिकल, 19 टीन रिफाइंड सोयाबीन, 7 किलो कास्टिक सोडा, 15 पाउच शैम्पू दूध बनाने का घोल, मेलटोस पाउडर, न्यूट्रिलाइट रिफाइंड ऑयल की 19 खाली, दो गैस चूल्हे और गैस सिलिंडर सहित भारी मात्रा में मिला सामान किया जप्त।मिलावटी दूध बनाने वाले कारोबारी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।थाना मिहोना क्षेत्र के राहुली गांव में चल रहा था मिलावट खोरी का धंधा, एसटीएफ ने की कार्रवाई।