जनता के जीवन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है प्रशासन से वीडियो कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम

प्रशासन सावधान और सजग रहकर बांधों पर नजर रखें जनता के जीवन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है – मुख्यमंत्री श्री चौहान
सागर 16 अगस्त 2022 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम जिले से वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से प्रदेश में वर्षा के दृष्टिगत बांधों में जलभराब की स्थिति ,बाढ  और  आपदा प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जल संसाधन विभाग, के अधिकारियों को निर्देष दिये की बांधां की प्रतिदिन मॉनीटिरंग करें। बांध छोटे हो या बडे हो सभी पर नजर रखना है। निरीक्षण के दौरान प्रषासनिक अधिकारियों के साथ तकनीकी अधिकारी भी अनिवार्य रूप से रहे।
सागर एनआईसी के वीडियों कॉन्फेसिंग कक्ष से प्रदेष के राजस्व एवं परिवाहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम  शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए म.प्र. पूरे देष के लिए उदाहरण बने। उन्होंने आपदा प्रबंधन के मामले में प्रदेष में किये गये कार्यों के लिए अधिकारियों की सरहना की। आपदा का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन करने से कम से कम नुकसान होता है। उन्होंने निर्देष दिये सभी जिलों में आपदा प्रबंधन दल  पूरी सजगता के साथ तैयार रहे। पर्याप्त मात्रा में राषन, दवाई, नाव,मोटर वोट, बचाव दल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के दल की तैयारी रहें। हमें आवष्यकता के अनुसार अग्रिम योजना बनाना है। उन्होंने कहा कि जनता के जीवन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रषासन सावधान और सचेत रहकर अपनी तैयारी रखें।उन्होंने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुये 19 से 23 अगस्त तक विषेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही 15 सिंतबर तक बारिश को देखते हुये अपनी तैयारी रखना है। लोगों के जीवन के साथ – साथ ही पशु-पक्षियों के जीवन की चिंता करना है। मूक प्राणी अपनी पीडा बता नहीं सकता।  मुख्यमंत्री ने नर्मदा, बेतवा, वारना, तवा, कोलार, भदभदा आदि के संबंध में संबंधित जिलों कलेक्टरों से जलभराव , बांध, बाढ, नदियों का जलस्तर के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सीहोर, बालाघाट, भोपाल, राजगढ, जबलपुर, और नर्मदापुरम आदि जिलों  के कलेक्टरों से बाढ के संबंध में चर्चा की।

खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212

Scroll to Top