देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की खबर✍️…
तेंदुआ शिकार के आखिरी आरोपी ने किया आत्मसमर्पण 4 साल से था फरार
देवरी कला । तेंदुए के शिकार के मामले में 4 साल बाद एक फरार आरोपी ने वन विभाग के अधिकारियों की दबिश के बाद आत्मसमर्पण कर दिया।
देवरी रेंज के अंतर्गत आने वाले चोराडोंगरी बीट के अंतर्गत 20अप्रैल 2019 को तेंदुए का शिकार हुआ था जिसके 6 आरोपियो में से एक आरोपी फरार चल रहा था। जिसके बाद दक्षिण वन मंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी राघवेंद्र भदौरिया द्वारा टीम के साथ मनोहर आदिवासी के घर एवम ठिकानो पर दबिश दी जा रही थी और इसके चलते मनोहर पिता प्रह्लाद आदिवासी निवासी सुना पँजरा ने वन मुख्यालय पर आत्मसमर्पण किया और विभाग के अधिकारियो द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।