सास और बहू बनी सरपंच अब सास-बहू ने अपनी-अपनी पंचायतों में सर्व सहमति से उपसरपंच भी निर्विरोध बनाए
हाल ही मे सागर जिले मे हुए पंचायत चुनाव मे सागर जिले के जैसीनगर विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मसुरहाई से हरकुँअर साहू सरपंच बनी तो वही उनकी बहू आशा साहू ग्राम पंचायत मनेशिया से सरपंच बनी है।
आपको बता दे कि जगदीश साहू ग्राम मसुरहाई के रहने वाले हैं और उनकी जमीन ग्राम मनेशिया में भी है और जगदीश साहू की माँ हरकुअर साहू ग्राम पंचायत मसुरहाई से सरपंच पद का चुनाव जीता तो उनकी पत्नी आशा साहू ने ग्राम पंचायत मनेशिया से चुनाव जीता जहां था तो वही अब सास-बहू की जोड़ी ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में पंच और सभी ग्रामवासियों की सहमति से उपसरपंच भी निर्विरोध निर्वाचित करवाएं जिसमें ग्राम पंचायत मसुरहाई से धर्मेंद्र ठाकुर उप सरपंच निर्विरोध चुने गए तो वही ग्राम पंचायत मनेशिया से चाली राजा यादव को उप सरपंच निर्विरोध चुना गया, जीत के बाद सभी ग्राम वासियों ने मंदिर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया और एक दूसरे को गुलाल और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी
सास-बहू की जोड़ी का कहना है कि वह मिलकर अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य करवाएंगे और सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उनका लाभ गांव के प्रत्येक नागरिकों तक पहुंचाएंगे