सागर: घर में घुसे चोरों ने जगदीश को पूरा बांध दिया दम घुटने से हुई मौत, माल पर भी हाथ साफ कर दिया
सागर: सनसनीखेज मामला खुरई देहात थाना अंतर्गत आने वाले मुहली मुहक्कम गांव का है जहां चोरों ने घर की दहलान के पाए से मुंह तक बांध कर जगदीश सिंह राजपूत की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और लाखों का माल लेकर फरार हो गए घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह , खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, देहात थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह राजावत सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया।
मृतक के बेटे सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उनके पिता 57 वर्षीय जगदीश सिंह राजपूत करीब 4 दिनों से घर पर अकेले थे। वह अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए खुरई में रुके थो और मां 4 दिन पहले बहन के यहां मुंगावली गई हुई थी घर में कोई भी नहीं था पिता घर पर अकेले थे। घर में रखे रुपये सहित सोने चाँदी के जेबर ले गए चोर
कुछ दिन पहले ही पिता ने सोयाबीन बेचा था जिसके पेसें घर पर ही रखे थे और अब सब गायब है
वहीँ पुलिस का कहना है संदेह की दृष्टि से भी जांच जारी है तो वहीं हत्या का उद्देश्य नही लगता शॉर्ट पोस्टमार्टम में दम घुटने का बताया गया है विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा हैं
पुलिस टीमें लगा दी गयी है जल्द ही खुलासा हो सकता है
बहरहाल जिले में घटित संगीन मामलो में ग्राफ में इजाफा देखा जा रहा है वहीं कटर कांड, चोरी और लूट के मामलें भी बड़े है