सागर जिले में 5 जनपद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का
निर्वाचन शांति पूर्ण रुप से संपन्न
सागर 28 जुलाई 2022 त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न होने के निर्देश होने के बाद आज 5 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए ।
द्वितीय चरण के निर्वाचन में आज बीना, राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर जनपद पंचायतों में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए ।
बीना जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह द्वारा करवाई गई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती उषा दिनेश राय को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। बीना जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर श्री अमर प्रताप ठाकुर निर्वाचित हुय ।
राहतगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री श्री वैभव बैरागी द्वारा सम्पन्न करवाई गई, जिसमें श्रीमती मीना राजू आदिवासी अध्यक्ष निर्वाचित हुई। राहतगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती साधना अरविंद सिंह निर्वाचित हुई।
खुरई जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया रिटर्निंग अधिकारी श्री इसरार खान द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करवाया गया, जिसमें श्री जमुना खेरा जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु श्री राजेंद्र सिंह निर्वाचित हुये।
शाहगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आर पी सिंह के द्वारा सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में श्री मनीष यादव को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । शाहगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री संतोष पिता कल्याण को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
जैसीनगर जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार श्री रोहित वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री निर्मल सिंह राठौर के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया करवाई गई , जिसमें श्री विजेंद्र सिंह दांगी को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार जनपद पंचायत जैसीनगर के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री सचिन मंगल सिंह निर्वाचित हुए।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212