देवरी में भाजपा समर्थित तो केसली में काँग्रेस विधायक समर्थित जनपद अध्यक्ष काबिज हुई..
देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट????✍️
सागर, देवरी कला। देवरी क्षेत्र की जनपद पंचायत देवरी पर भाजपा समर्थित श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया ने एवं केसली जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस विधायक हर्ष यादव समर्थित श्रीमती देवीबाई लोधी काबिज हुई है।
बुधवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई ।जिसमें जनपद पंचायत देवरी में कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद पंचायत देवरी के सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर सीएल वर्मा ने प्रक्रिया संपन्न कराई ।
जिसमें श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल किया । जनपद अध्यक्ष पद के लिए जीवंती यादव ने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद एक कई जनपद सदस्यों ने मतदान किया जिसमें श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया को 16 मत मिले और जीवंती यादव को 5 मत प्राप्त हुए इसके बाद श्रीमती अनीता पटेरिया को जनपद अध्यक्ष के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बाद उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती प्रार्थना महेंद्र खल्ला को निर्विरोध चुन लिया गया।
इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र वितरित किया। इसके बाद धूमधाम के साथ देवरी नगर में विजय जुलूस निकाला गया और जगह-जगह स्वागत किया गया।
दूसरी और केसली जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेसी विधायक हर्ष यादव के समर्थक देवी बाई लोधी 11 मतों से निर्वाचित हुए उनकी प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित उषा श्रीवास्तव पराजित हुई ।इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर रेखा अरेले निर्वाचित हुई। विधायक हर्ष यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रयास से केसली जनपद पंचायत पर कांग्रेस काबिज हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री पैसों का दबाव बनाकर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास करते हैं।