शराब के नशे में वाद विवाद, चला दी भरमार बंदूक
सागर- देवरी कला। महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा डोंगरी में शराब के नशे में दो व्यक्तियों के बीच वाद विवाद हो गया इस बीच एक व्यक्ति ने भरमार बंदूक गोली मार दी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
महाराजपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना गुरुवार के दिन ग्राम चौरा डोंगरी की है जहां भागवत आदिवासी 41 साल एवं संदीप आदिवासी 36 साल के बीच शराब के नशे में वाद विवाद बढ़ गया और इस दौरान संदीप ने अपनी भरमार बंदूक से गोली चला दी जिससे भागवत आदिवासी के पैर में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया और संदीप मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने भागवत आदिवासी की रिपोर्ट पर संदीप आदिवासी के विरुद्ध धारा 307 294 का मामला कायम कर लिया है।
देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट