पानी मे डुबोकर हत्या करने वाले आरोपी को आगासौद पुलिस ने किया गिरफ्तार
सागर। पुलिस ने बताया कि दिनांक 19.07.22 को सूचनाकर्ता सुमित पिता मुन्नालाल सेन उम्र 23 साल नि0 ग्राम पार की रिपोर्ट पर से मृतक बल्लू पिता भग्गी सेन उम्र 23 साल नि० ग्राम पार थाना आगासौद के पानी में डूबने पर से थाना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था।
दौरान जांच सूचनाकर्ता, साक्षियों एवं स्वतंत्र साक्षियों के कथनो एवं उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर तथा आरोपी अल्लू उर्फ आत्माराम पारोनिया पिता राजाराम पारोनिया से हिकमत अमली से पूछताछ पर, मृतक का विवाद गांव के अल्लू उर्फ आत्माराम पारोनिया से घटना के पूर्व से बार-बार चिडाने को लेकर आरोपी अल्लू के द्वारा रात करीब 10.30 बजे एकांत जगह पर पुनः विवाद होने पर आरोपी ने मृतक को धक्का देकर पानी में पटक दिया और आरोपी स्वयं मृतक के ऊपर कूद गया व मृतक को जाने से मारने की नियत से सिर पकडकर पानी में डुबा दिया चूंकि मृतक शराब के नशे में होने से प्रतिरोध नहीं कर पाने से आरोपी द्वारा मृतक को हाथ पैरो द्वारा कोई हलचल न करने तक पानी में डुबोये रखा एवं मृतक को उसी अवस्था में पानी में पडा छोड आया, मर्ग सदर की जांच पर से आरोपी के बिरूद्ध अपराध कंमांक 164/2022 धारा 302,201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से श्री तरूण नायक, पुलिस अधीक्षक सागर के कुशल निर्देशन में, श्रीमती ज्योति ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया बीना एवं श्री प्रशांत सिहं सुमन अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) महोदय अनुभाग बीना के मार्ग दर्शन में आरोपी को आज दिनांक 22.7.22 को विधिवत गिरप्तादर किया, विवेचना पश्चात आरोपी अल्लू उर्फ आत्माराम को माननीय न्यायालय बीना पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रावेन्द्र सिहं बागरी , सउनि शिखरचंद, प्रआर0 384 सतेन्द्र सिहं, प्रआर0 141 नदीम शेख, प्रआर0 361 टीकाराम, आर0 718 भुजबल, आर0 1028 युधिष्ठिर,आर0 1496 यशवंत,आर0 485 राहुल, आर0 868 संजय सिहं, आर0 457 रानू दांगी, आर0 486 महेश,आर0 987, अभिषेक, आर0 63 कलीम, आर0 1742 धमेन्द्र भूमिका उल्लेखनीय रही है।
ख़ास ख़बरें
- 18 / 09 : सागर में लोकायुक्त की कार्यवाई के बाद ठेकेदार संगठन ने कार्यपालन अभियंता चौहान के खिलाफ सौपा पत्र
- 18 / 09 : गौरनगर, जैन मंदिर के पास चोरी करने वाले आरोपियो को सागर पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
- 18 / 09 : परिवहन विभाग प्रदेश भर में इन वाहनों के विरूद्ध चलायेगा विशेष प्रर्वतन अभियान
- 18 / 09 : सागर में मेडिकल दुकानों पर छापामार कार्यवाही, नकली दवाओं..
- 18 / 09 : महिला से बोला हवलदार फ्लाइट, होटल बुक कर देता हूं, ऑफर देने वाला डान्सिंग कॉप पर कार्यवाई की गाज गिरी
पानी मे डुबोकर हत्या करने वाले आरोपी को आगासौद पुलिस ने किया गिरफ्तार

KhabarKaAsar.com
Some Other News