सागर जिले में दूसरे चरण की मतगणना में सभी सात
नगरीय निकाय में भाजपा की जीत
115 में से निर्विरोध सहित 85 वार्ड पार्षद भाजपा, 18 कांग्रेस, 11 निर्दलीय और एक आप का निर्वाचित
88 वार्ड की ईव्हीएम से आज हुई मतगणना में भाजपा के 58, कांग्रेस के 18 और अन्य 12 विजयी रहे
त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 6 स्थान पर मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न
सागर जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण की हुई मतगणना में आज सभी सात निकायों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अधिक संख्या में विजयी रहे। दूसरे चरण के तहत 115 वार्ड में पार्षद चुने जाने थे। नाम निर्देषन पत्र जमा करने के दौरान बरोदिया कलां नगर परिस्द के सभी 15 वार्ड में 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। इसी प्रक्रिया के दौरान बीना और देवरी नगर पालिका में 2-2, बांदरी नगर परिषद में 11 और मालथौन में 12 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। कुल मिलाकर 130 में से 42 पार्षद पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद आज 7 नगरीय निकाय बीना एवं देवरी नगर पालिका परिषद, बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन और बांदरी नगर परिषदों के शेष 88 पार्षदों के निर्वाचन के लिये मतगणना सम्पन्न हुई। कुल 88 पार्षदों के लिये हुई मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के 58, कांग्रेस के 18 और 11 निर्दलीय और एक आप पार्टी का उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहा।
देवरी, बीना, राहतगढ़, शाहगढ़, मालथौन, बण्डा और बांदरी में मतगणना स्थलों की त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रही। सभी केन्द्रों पर मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। प्रांरभ में सबसे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच प्रत्याषियों या अभिकर्ताओ की उपस्थिति में ईवीएम को स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला गया। देवरी नगर पालिका परिषद के लिये 15 में 2 पार्षद के पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन के बाद 13 पार्षर्दों के लिये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में दूसरे राउंड की मतगणना हुई। यहां हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के 11 और कांग्रेस के 2 प्रत्याषी विजयी घोषित किये गये। बीना नगर पालिका परिषद के 25 में से 2 पार्षद पूर्व में ही निर्वाचित हो चुके थे, शेष 23 पार्षदों के लिये हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के 15, कांग्रेस के 5, निर्दलीय 2 और एक आप पार्टी का उम्मीदवार निर्वाचित हुआ।
बण्डा नगर परिषद की 2 राउंड की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के 9, कांग्रेस के 4 और 2 निर्दलीय उम्मीदवार निर्वाचत हुए। शाहगढ़ नगर परिषद के लिये नवीन उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न मतगणना 2 राउंड में पूरी हुई। मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के 8, कांग्रेस के 4 और 3 निर्दलीय उम्मीदवार ने विजयश्री हासिल की। राहतगढ़ नगर परिषद के लिये शासकीय महाविद्यालय में 2 राउंड में हुई मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के 10, कांग्रेस के 3 और 2 निर्दलीय ने जीत हासिल की। मालथौन नगर परिषद के 15 वार्ड में से 12 में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 3 वार्डों की वोटों की गणना शासकीय महाविद्यालय मालथौन में 2 राउंड में करवाई गई। जहां भारतीय जनता पार्टी के तीनों उम्मीदवार विजयी हुए। पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित सभी पार्षद भी भारतीय जनता पार्टी के हैं। बांदरी नगर परिषद के 15 वार्ड में से 11 में पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद शेष 4 वार्डों की मतगणना भी 2 राउंड में शासकीय महाविद्यालय मालथौन में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी 4 भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीतने में सफल रहे। जबकि पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित 11 उम्मीदवार भी भारतीय जनता पार्टी के है। मतगणना सम्पन्न होने के बाद सभी सात निकाय के रिटर्निंग अधिकारियों ने निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।
ख़ास ख़बरें
- 11 / 09 : कुख्यात कैदी अस्पताल से फरार, 4 पुलिसकर्मी थे तैनात
- 11 / 09 : जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ हत्या प्रयास का आरोपी, राइफल भी लेकर भागा
- 10 / 09 : वित्तीय साक्षरता शिविर लगाकर अधिकाधिक ग्रामीणों को बीमा सुरक्षा योजनाओं से जोड़ें – कलेक्टर
- 10 / 09 : नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक-कार टक्कर, दो की मौत, सात घायल
- 10 / 09 : सागर: जैसीनगर थाना प्रभारी सड़क हादसे में घायल, एयरबैग ने बचाई जान
115 में से निर्विरोध सहित 85 वार्ड पार्षद भाजपा, 18 कांग्रेस, 11 निर्दलीय और एक आप का निर्वाचित

KhabarKaAsar.com
Some Other News