सागर के रहली जनपद अध्यक्ष पद चुनाव के दौड़ना उपद्रव पुलिस ने भाजी लाठियां
सागर जिले की रहली जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बवाल हो गया स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और लाठियां भांजी बता दें कि जनपद पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव के लिए यहां पर रश्मि सुरेश कपस्या और रचना मिंटू चौरा के नामांकन जमा हुए थे रचना मिंटू चौराहा का किसी कारण फॉर्म रिजेक्ट हो गया इसके बाद रश्मि सुरेश कपस्या का फार्म विधि मान्य हुआ, बताया गया हैं दूसरे पक्ष की सुनवाई भी नही की गई जिससे लोगो मे खासी नाराजगी हो गयी और हो हल्ला बढ़ता देख पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी जिससे कुछ लोग घायल भी हुए लोगो ने बताया, बहरहाल इस सब से एकमात्र दावेदार होने की वजह से रहली जनपद पंचायत का अध्यक्ष रश्मि सुरेश कपस्या निर्वाचित हो गई, निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन जमा हुए थे जिसमें एक नामांकन समर्थक नहीं होने की वजह से रिजेक्ट हुआ है दूसरा विधि मान्य पाया गया था जिसके बाद एक ही फॉर्म होने की वजह से वह जनपद अध्यक्ष चुनी गई है ।