जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

सागर 17 जून 2022। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने रहली विकासखंड के ग्राम चांदपुर के  6 एवं छिरारी  के 6 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री जितेंद्र पटेल, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, थाना प्रभारी श्री रोहित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने छिरारी एवं चांदपुर मतदान केंद्र पहुंचकर वहां आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के चारों तरफ 15 फुट के अंदर से बैरिकेडिंग कराएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर दो दरवाजे, एक आने के लिए एवं दूसरा जाने के लिए रहे।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर वर्षा से बचने के लिए पंडाल भी लगाएं। मतदान दल को रहने एवं खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।

कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि इन मतदान केंद्रों सहित अन्य मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। कलेक्टर श्री आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी रहली को निर्देश दिए कि रहली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केंद्रों के पहुंचने का रूट चार्ट तत्काल बनाकर प्रस्तुत करें । कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने के लिए विद्युत आपूर्ति के अतिरिक्त इमरजेंसी व्यवस्था भी सुनिश्चित की जावे।

Scroll to Top