सागर 4 जून 2022 जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दो अपराधियों को 6-6 माह की अवधि के लिये जिला बदर के आदेश जारी किये हैं। उक्त अपराधी के विरूद्व पारित आदेश प्रभावशील हो गया हैं, कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियां में लिप्त जस्सू उर्फ जसवंत पिता भरत सिंह दांगी उम्र 48 साल निवासी मुड़िया कलरई थाना नरयावली एवं कप्तान सिंह पिता मोतीलाल यादव उम्र 48 साल निवासी कटरा वार्ड बीना को 6-6 माह की अवधि के लिये सागर जिले व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित करने का आदेश दिया है। उसके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहा हो तो वे नियत पेशी पर न्यायालय में उपस्थित हो सकेगा। परन्तु इसके पूर्व अनावेदक को थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात् जिला दण्डाधिकारी के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।
ख़ास ख़बरें
- 03 / 09 : श्री केदारनाथ धाम एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग गणेश झांकी में बप्पा को लगा 121 प्रकार का महा भोग
- 03 / 09 : मकरोनिया चौराहे पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल, अतिक्रमण हटेगा, वन-वे होगा सख्त – कलेक्टर के सख्त निर्देश
- 03 / 09 : आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण : समय पर भोजन एवं नाश्ता प्रदान नहीं करने पर स्व सहायता समूहों को नोटिस जारी
- 03 / 09 : मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस की कार्रवाई, सिमी सरगना अकील खिलजी का बेटा हथियारों के साथ दबोचा गया
- 03 / 09 : सागर: थानों में CM हेल्पलाइन बगैर निराकरण बंद करने का सनसनीखेज मामला, पूर्व मंत्री चौधरी मिले SP से सौपा पत्र
दो अपराधी 6-6 माह के लिए जिला बदर किये गए
KhabarKaAsar.com
Some Other News