सड़क पेच वर्क में पैच ! टाटा सीवर को करना था जो कार्य ,निगम ने बढ़ाया बजट !
सागर। शहर में चर्चा हैं कि करीब 3 साल से शहर की जनता सड़को की खुदाई से हलकान हैं क्योंकि टाटा जल और सीवर प्रोजेक्ट के काम चल रहे हैं या कहें रेंग रहें हैं साथ ही टाटा सीवर के टेंडर में स्पष्ट है कि सड़क खोदेगें तो यथावत करके देंगे पर लोगो का कहना हैं इस खुदाई में हम लोग त्राहि त्राहि कर रहें हैं उसके बाद सड़क को उल्टे सीधे तरीके से भर दी जा रही है अब इसके बाद जनता किसी मेले में लगे झूले का आनंद भी ले रही है और अपने वाहन मिटवा रही है और अंग अंग हिल चुके हैं लोगो की आवाज़ जब चीखपुकार में बदली तो स्थानीय प्रशासन की नींद टूटी और अब सड़को पर टाटा सीवर की लीपापोती पर पेच वर्क के नाम पर डामर मढ दिया भले ही सड़के सीमेंट से बनी है , राहगीरों का कहना हैं बारिश पूर्व यह काम हुआ चलो कुछ तो सुध ली प्रशासन ने पर सड़क का लेआउट आउट हो गया हैं गाड़ी लेफ्ट में टर्न करते हैं तो राइट तरफ भाग रही है इससे सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी की संभावना हैं बहरहाल नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा निगम इंजीनियरों की बैठक लेकर शहर के मुख्य मार्गो के गढ्ढो को डामरीकरण करके भरने के निर्देश दिये गये थे बात गड्ढों की थी टाटा सीवरेज प्रोजेक्ट्स के काले पीले पर लीपापोती क्यों कि जा रही है खर्च तो डबल डबल हो रहे हैं ?