अवैध गर्भपात के दौरान आदिवासी बच्ची की मौत बांदरी थाना क्षेत्र की नाबालिग युवती, शनिचरी क्षेत्र में आरोपी की माँ लाई थी गर्भपात कराने
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=krT0Qgt2LIM[/embedyt]
सागर । सागर के बांदरी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग आदिवासी युवती को कथित प्रेम प्रसंग में गर्भ ठहर जाने पर उसकी अवैध गर्भपात कराने के दौरान मौत हो गई. जिला अस्पताल में हुए पीएम के बाद मर्ग जाँच में अवैध गर्भपात का खुलासा हुआ. आरोपी युवक की माँ ने युवती का अवैध गर्भपात शनिचरी स्थित एक कथित क्लीनिक में कराया था.
खुरई एसडीओपी सुमित केरकट्टा ने बताया कि बांदरी थाना क्षेत्र की नाबालिग आदिवासी युवती की गत 25 मई को मौत हुई थी जिला अस्पताल से पीएम के बाद पता चला कि युवती को गर्भ ठहरा हुआ था. मर्ग जाँच के दौरान मालूम हुआ कि युवती का गांव के ही आरोपी से कथित प्रेम प्रसंग था. जिसके चलते उसे गर्भ ठहर गया था. पुलिस के अनुसार इसकी जानकारी लगने पर आरोपी सोनू की माँ गुड्डी बाई युवती को लेकर शनिचरी स्थित प्रमिला मौर्य की कथित क्लीनिक में पहुंची जहाँ अवैध गर्भपात के दौरान युवती की मौत हो गई. उसका जिला चिकित्सालय में पीएम कराया गया जिसमें गर्भ ठहरने की बात सामने आई. एसडीओपी केरकट्टा के अनुसार आज बांदरी पुलिस ने शनिचरी पहुंचकर उक्त कथित क्लीनिक को सील कर दिया है. वहीं मुख्य आरोपी सोनू उसकी माँ के खिलाफ धारा 376, पॉस्को एक्ट एवं धारा 316 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं अवैध गर्भपात कराने वाली प्रमिला मौर्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग को भी संबंधित खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है. मामले के दोनों आरोपी अभी फरार है।