सचिव ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
सेमाढाना ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता के विरुद्ध हुई कर्रवाई
सागर- 3 जून 2022। कलेक्टर दीपक आर्य ने जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत सेमाढ़ाना के सचिव राजकुमार यादव एवं तत्कालीन प्रधान अनीता अहिरवार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। सचिव को वित्तीय अनियमितताओं के कारण निलबिंत भी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत के सचिव राजकुमार यादव के विरूद्व शिकायत मिलने पर उसकी जांच जिला स्तरीय जांच दल द्वारा करवाई गई थी। जांच दल के प्रतिवेदन के अनुसार राजकुमार यादव ने पूर्व सूचना के बाद भी जांच से संबंधित रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराये थे।
उनके द्वारा बिना मूल्यांकन कराये 14 वे एवं 15 वे वित योजना के अंतर्गत एमआईएस रिपोर्ट अनुसार 14 से 26 मई 2022 के मध्य निर्माण तथा अन्य कार्यो हेतु 23 लाख 87 हजार 200 रूपये के आहरित किये जाने के बाद मौका स्थल पर निर्माण कार्य अप्रारंभ/अपूर्ण होने का दोषी भी पाया गया। राजकुमार यादव का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही तथा वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना के साथ-साथ घोर वित्तीय अनियमितता को प्रर्दशित करना पाया गया है। परिणामस्वरूप कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा एफआईआर दर्ज कराने और कर्रवाई करने के निर्देश ।