रात में रैकी कर फोर व्हीलर कार एवं नगदी चुराने वाले आरोपी को मकरोनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
सागर। पुलिस ने बताया फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 15.16/05/2022 की रात्रि को डीडी नगर मकरोनिया से अज्ञात चोरो द्वारा घर मे घुसकर फोर व्हीलर कार एंव नगदी चुराने चुरा ले गये हैं । फरयादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशानुसार चोरी करने वाले लोगो को चिन्हित कर उपरोक्त चोरी मे गया माल/मशरूका बरादगी जल्द से जल्द करने के संबंध मे आदेश प्राप्त हुये थे|
जिसके तारतम्य मे मकरोनिया पुलिस द्वारा लगातार संदेहियो से पूछताछ, चोरी मे संलिप्त अपराधियो से पूछताछ, घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे की सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर छुट्टन उर्फ गौरव रैकवार पिता हरप्रसाद उर्फ बब्लू रैकवार उम्र 20 वर्ष निवासी मोतीनगर सागर को पकडने में सफलता हासिल हुई हैं । जिसके द्वारा दिनांक 15.16/05/2022 की दरम्यानि रात्रि मे अपने 02 दोस्तो के साथ मिलकर चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया हैं। प्रकरण में चोरी गया मशरूका कार क्विड क्रमांक MP 15 CB 4316 कीमती 2,50000/-रूपये की पुलिस को बरामद करने मे सफलता हासिल हुई हैं। गौरव रैकवार ने पूछताछ पर बताया कि आरोपीगण दिन मे रैकी करके रात्रि घटना को अंजाम देते थे । मकरोनिया पुलिस द्वारा आम जनता से अनुरोध किया गया हैं कि अपने घर को सूना न छोडे एवं आसपास सीसीटीव्ही कैमरा आवश्यक रूप से लगवाये । जिससे चोरी की गतिविधियो पर रोक लगाई जा सकें ।
*जप्तशुदा माल का विवरण* 1. 01 कार क्रं. MP 15 CB 4316 क्विड कंपनी की कीमती 2,50000 रूपये
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मकरोनिया निरी महेन्द्र कुमार जगेत, उप निरीक्षक मनोज बास्कले, उनि विवेक शर्मा, प्रआर,844 सुनील चौबे, आर.1450 ब्रजेश आर. आर.1078 भानु प्रताप चौधरी, आर 984 लवकुश सिंह, आर.1474 दिनेश कुसरे सायबर सेल से सौरभ रैकवार, अमित शुक्ला नगर रक्षा समिति सदस्य अंकित नगाईच का विशेष योगदान रहा ।