राहतगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में तेंदुए की हुई मौत
सागर । राहतगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक वन्य प्राणी तेंदुए की अज्ञात कारणों से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद वन विभाग में खलबली मच गई। सूत्रों के अनुसार वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरामेड़ा के पास जंगल एवं नदी के समीप बुधवार की शाम एक तेंदुए के शव पड़े होने की सूचना वन विभाग को मिली। जिसके बाद वन विभाग अमला मौके पर पहुंचा और घटना के संबंध में जानकारी ली। फिलहाल में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि तेंदुए की मौत किस परिस्थिति में हुई है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद थे। इस संबंध में संवाददाता द्वारा रेंजर सर्वेश सोनी से जानकारी लेने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि राहतगढ़ वन परिक्षेत्र में बीते एक वर्ष में ये दूसरे तेंदुए की मौत होने का मामला सामने आया है। इसके पहले पिछले वर्ष ग्राम खेजरा माफी के पास कुछ लोगों ने एक तेंदुए को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं यह दूसरा मामला सामने आया है।
ख़ास ख़बरें
- 17 / 07 : सागर में यात्री बस और स्कूल वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाई, 23 पर जुर्माना
- 17 / 07 : “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सागर यातायात जागरूकता हेतु चौराहे पर विशेष अभियान
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
- 17 / 07 : फसलों में होने वाले जोखिम से बचने किसान भाई कराये फसल बीमा, जाने फसल बीमा की अंतिम तिथि….
तेंदुए की अज्ञात कारणों से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
KhabarKaAsar.com
Some Other News