त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शनिवार को 3235 नाम निर्देशन पत्र भरे गए जिले में अब तक कुल 4899 नामांकन पत्र भरे गए
सागर 4 जून 2022। सागर जिले में इस साल होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए शनिवार को अभ्यर्थियों द्वारा 3235 नाम निर्देशन पत्र भरे गए ।जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 76, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 388, सरपंच के लिए 1641 और पंच के लिए 1130 नाम निर्देशन पत्र शामिल है ।जिले में अभी तक विभिन्न पदों के लिए कुल 4899 नाम निर्देशन पत्र भरे गए ।अभी तक भरे का नाम निर्देशन पत्रों की जनपदवार स्थिति इस प्रकार है- जनपद पंचायत सागर में जिला पंचायत सदस्य के 16, जनपद सदस्य के 90, सरपंच के 287 और पंच के 278, रहली में जिला पंचायत सदस्य के 12,जनपद सदस्य के 61,सरपंच के 406 और पंच के 180, केसली में जिला पंचायत सदस्य के 13, जनपद सदस्य के 72, सरपंच के 278 और पंच के 227, देवरी में जिला पंचायत सदस्य के 5 ,जनपद सदस्य के 42, सरपंच के 176 और पंच के 143, बंडा में जिला पंचायत सदस्य के 21, जनपद सदस्य के 58 ,सरपंच के358 और पंच के 225 ,मालथौन में जिला पंचायत सदस्य के 4,जनपद सदस्य के 20, सरपंच के 168 और पंच के 56, बीना में जिला पंचायत सदस्य के 7, जनपद सदस्य के 41, सरपंच के 329 और पंच के 138, राहतगढ़ में जिला पंचायत सदस्य के 10, जनपद सदस्य के58, सरपंच के 448 और पंच के 207, जैसीनगर में जिला पंचायत सदस्य के 7, जनपद सदस्य के 34 ,सरपंच के 248 और पंच के 48 ,शाहगढ़ में जिला पंचायत सदस्य के 12, जनपद सदस्य के 51, सरपंच के 274 और पंच के 132, खुरई में जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद सदस्य के 45 ,सरपंच के 192और पंच के 67 शामिल हैं ।
इस प्रकार अभी तक जिला पंचायत सदस्य के 110, जनपद पंचायत के551, सरपंच के 2632 और पंच के 1606 नाम निर्देशन पत्र भरे गए है।
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : रेल्वे और सेतु निगम अधिकारियों के साथ किए गए आर.ओ.बी. निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने दिए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निर्माण के निर्देश
- 18 / 07 : रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विवि में ऑनलाइन एलिजिबिलिटी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू
- 18 / 07 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन ने स्कूल का भ्रमण किया, बच्चो के हाल जाने
- 18 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर सड़को से गोवंश हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
- 18 / 07 : संयुक्त संचालक के द्वारा छिरारी सहित अन्य दो विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शनिवार को 3235 नाम निर्देशन पत्र भरे गए जिले में अब तक कुल इतने नामांकन पत्र भरे गए- सूची
KhabarKaAsar.com
Some Other News