सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा एवं अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध की जाएगी वैधानिक कार्यवाही- एमपी सागर
सागर। विगत दिनों केंद्र सरकार द्वारा “अग्निपथ “शॉर्ट टर्म सैनिक भर्ती योजना की घोषणा की गई है । जिसके विरोध में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा युवा वर्ग को हिंसा पूर्ण घटनाओं को कारित करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से उकसाया जा रहा हैं । जिससे देश एवं प्रदेश की शासकीय संपत्ति, लोक शांति और लोक सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की स्थिति निर्मित हो रही है। जिले में ऐसी हिंसात्मक वारदातें ना हो इसलिए पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा आम जनता विशेषकर युवा वर्ग से अपील है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में ऐसी भ्रामक एवं हिंसा फैलाने वाली बातों को वायरल न करे। ऐसी पोस्ट को शेयर और वायरल करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी । भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले सभी युवा वर्ग भारतीय सेना के सम्मान में अनुशासन एवं एकता का परिचय देते हुए देश की अखंडता, एकता एवं शांति को कायम रखें जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो ।
जिले के कुछ युवा व्हाट्सप्प ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से भी कुछ असामाजिक तत्व भड़काऊ बयान, मैसेज, कमेंट्स आदि के द्वारा शांति भंग करने का प्रयास कर रहे है।
पुलिस प्रशासन लगातार इन पर नजर बनाए हुए है। अतः आप सभी से अपील है की इस प्रकार अशांति फैलाने वाले और भड़काऊ बयान देने वाले तत्वों के बहकावे मे ना आए और प्रशासन का सहयोग करे।
सागर पुलिस द्वारा जनहित में जारी