छात्राओं का निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर संपन्न, डॉ. शिल्पा और डॉ. अतुल ताम्ब्रकार थे मौजूद
सागर। आज दिनांक 4 जून दिन शनिवार को निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर (हेल्थ चेक अप) का आयोजन ताम्रकार मल्टी स्पेशलिटी होम्यो क्लीनिक मकरोनिया द्वारा quess Corp. Ltd. DDU GKY के ट्रेनिंग सेंटर , अग्रवाल आईटीआई केंपस मकरोनिया में छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया गया इस अवसर पर डॉ शिल्पा ताम्रकार द्वारा छात्राओं को पर्सनल हाइजीन एवं स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए । शिविर के दौरान डॉ शिल्पा ताम्रकार एवं डॉ अतुल ताम्रकार ने छात्रावास में उपस्थित समस्त छात्राओं का परीक्षण किया एवं होम्योपैथिक दवा वितरण की शिविर में उपस्थित रहे श्री सौरभ जैन अंकिता रजक हॉस्टल इंचार्ज अंजना शुक्ला साक्षी जैन एवं संस्था के समस्त स्टाफ। शिविर के अंत में डॉ ताम्रकार ने विशेष आभार व्यक्त किया सेंटर मैनेजर घनश्याम धनगर दीपेश चौरसिया अर्चना त्रिपाठी मनोज सिंह अंकिता वर्मा नरेश रैकवार का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।