सागर ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के.गोस्वामी सागर ने बताया कि 8 जून बुधवार को होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र सागर में 7, नगरीय निकाय 30 एवं जनपद पंचायत क्षेत्र में 213 इस प्रकार कुल 250 केन्द्रों पर दल द्वारा छूटे हुए द्वितीय डोज एवं प्रिकॉशन डोज टीका लगाये जावेगे।
आम जन से अपील हैं कि कोविड-19 टीकाकरण के शेष छूटे हुए द्वितीय डोज एवं प्रिकॉशन डोज हितग्राही अपना टीकाकरण दल द्वारा एवं शहरी क्षेत्र सागर में चिन्हित स्थानों पर अवश्य करायें।
टीकाकरण ,सुरक्षा कवच हैं ‘‘वैक्सीन निश्चित-जीवन सुरक्षित’’ /‘‘टीका लगवाया,फर्ज निभाया’’ हम सुरक्षित, परिवार सुरक्षित,जिला सुरक्षित
अगर कोरोना को सिखाना है सबक, तो कोविड अनुरूप व्यवहार -वैक्सीन लगवाने के पूर्व एवं बाद में भी कोविड-19 के निर्देषों का पालन जरूर करें,जैसे – घर से निकलें, मॉस्क पहनकर निकलें, बार-बार हाँथ धोते रहना, दो गज की दूरी एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें।