शादी के मंडप में सादे कपड़ों में क्यों था दूल्हा,फर्जी शादी का क्या हैं असली मामला,थाने में नही पहुँचा कोई शिकायतकर्ता !
सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत ₹55 हजार की राशि हर जोड़े को दी जा रही है राशि बढ़ने के बाद इसके लालच में दुबारा शादियों के मामले भी सामने आ रहे है। ताजा मामला सागर का है जहाँ सागर से भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया था करीब 135 जोड़ो की शादियां सम्पन्न हुई इस योजना के तहत होने वाले जोड़ो की छानबीन आदि की जाती है,
नगरनिगम द्वारा इसका पंजीयन आदि कराया गया जबकि जाँच क्यों नही की गई आज शादी समारोह में जोड़ो पर नजर भी रखी जा रही थी। इसी दौरान मंडप में एक जोड़े पर नजर पड़ी जहाँ दूल्हा बना युवक दूल्हे की पोशाक में भी नही था जैसे ही विधायक शेलेन्द्र जैन वहां पहुचे और पूछताछ की तो मामला खुल गया,यहां कांग्रेस संगठन NSUI के राष्ट्रीय समन्वयक और आईटी सेल में प्रदेश सचिव और विवाहित नैतिक चौधरी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दोबारा शादी कर रहा था मौके पर मौजूद मोतीनगर थाना पुलिस दोनों को पकड़ कर ले गई। नैतिक चौधरी की इसी मई के महीने मे धूमधाम से शादी हुई थी।
विधायक शेलेन्द्र जैन ने बताया कि इस तरह की घटना सामने आई है। ऐसी शादी करना गलत है चाहे अपराधी किसी भी दल का हो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि का दुरुपयोग नही होना चाहिए। मेने FIR दर्ज कराने के निर्देश दिये है !
खबर हैं कि समाचर लिखे जाने तक कोई FIR नही हुई है और न शिकायतकर्ता कोई सामने आया है !