विधायक शैलेंद्र जैन ने वॉटर स्ट्रोम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे नाला निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने आज वाटर स्ट्रॉम प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में बारिश के पूर्व बन रहे नालों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया , जिसमें तिली, शिवाजी, मधुकर शाह वार्ड आदि में जाकर प्रोजेक्ट के तहत चल रहे नाला निर्माण कार्य को देखा और ठेकेदार को तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ साथ उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए की बारिश के पूर्व सभी छोटे बड़े नालों और पुलियों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ताकि बारिश के मौसम में किसी भी वार्ड में जल भराव की स्थिति न बने, विभिन्न वार्डों में नाली ना होने के कारण अनेकों स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित होती है वह स्थान चिन्हित कर तत्काल नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि ऐसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो।

