मकरोनिया में विकास बोल रहा है – विधायक लारिया
सागर। मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र विकास के मामले में निरंतर प्रगति कर रहा है यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी। उक्त उदगार नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया के संत रविदास वार्ड में लगभग 17 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मार्डन सामुदायिक सुलभ शौचालय के भूमिपूजन अवसर पर कही। उन्होनें कहा कि यहां स्थानीय लोगों की मांग पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाई गई है और जल्द ही यहां अम्बेडकर पार्क भी बनेगा। लम्बे समय तक पूर्ववर्ती काग्रेंस सरकारें अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही। इस वर्ग की उन्होनें कभी चिंता नहीं की। अनुसूचित जाति वर्ग की चिंता करने वाली भाजपा सरकार है इसका उदाहरण आपके सामने है इस वार्ड में सर्वाधिक कुटीरे हमारी सरकार ने दी है। जो कच्चे मकानों में रहते थे आज उनकी खुद की छत है और जो छूट गये है उन्हें भी जल्द ही इसका लाभ मिलेगा आप धैर्य रखे। श्री लारिया ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र की लगभग 25 हजार महिलाओं के लिए बंसल अस्पताल भोपाल और चिरायु अस्पताल के सहयोग से हेल्थ केम्प भी लगाया जायेगा। नगर के महात्मा गांधी वार्ड जो अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है यहां 72 क्वाटर से वटालियन तक 02 करोड़ 39 लाख की लागत से आधुनिक सड़क का भूमिपूजन भी हम सोमवार को करने जा रहे है। कुल मिलाकर विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी। विधायक लारिया ने मकरोनिया के वार्ड नं. 02 में भी 03 लाख की लागत से बनाई जाने वाली सी.सी. रोड निर्माण का भी भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पूर्व पार्षद, पूर्व एल्डरमेन, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 19 / 07 : MP News: सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं : गोविन्द सिंह राजपूत
- 19 / 07 : अवैध रूप से स्टॉक में रखा गया खाद ,भंडार केंद्र को किया गया सील, अधिक कीमत पर भी बेचा जा रहा था खाद
- 19 / 07 : संभागीय शिक्षा निरीक्षण में खुली लापरवाही की पोल एक दर्जन शिक्षक गैरहाज़िर, नोटिस जारी, कार्रवाई के निर्देश
- 19 / 07 : CBI की बड़ी कार्रवाई: रिश्वतखोर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल गिरफ्तार, 1 करोड़ की डील में 44 लाख ले चुका था
- 19 / 07 : सागर में ट्रक ड्राइवर से मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
मकरोनिया में विकास बोल रहा है – विधायक लारिया
KhabarKaAsar.com
Some Other News