खुरई खिमलासा रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना बस ने बाइक को मारी टक्कर बाइक सवार एक महिला और 8 माह के बच्चे की मौत बाइक चला रहा पति भी गंभीर घायल
सागर- खुरई। खिमलासा रोड पर गुरुनानक फेक्ट्री के पास एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार 22 वर्षीय महिला और उसकी 8 माह के बच्चे की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना इतनी वीभत्स थी कि देखने वालों की चीखें निकल गई। मां के साथ चिपटी बच्चे का शरीर मां के सीने में धंस गया। बच्चे के केवल पैर ही दिख रहे हैं। बस ने मृतक महिला और बच्चे को बहुत दूर तक घसीटा , महिला बच्चे को सीने से ही लगाए रही। मृतका महिला तेवरी गांव निवासी 22 वर्षीय पूजा अहिरवार बताया जा रहा है। उसके 8 माह के बच्चे धीरेंद्र की भी मौत हो गई है । जबकि महिला का पति शोभाराम भी गम्भीर रूप से घायल हुआ है। उसका एक हाथ फ्रेक्चर हो गया है। चश्मदीदों ने बताया की बस बहुत तेज रफ्तार से आ रही थी। वाहनों को ओवर टेक करते समय हुआ हादसा। घटना के बाद बस चालक तेजी से भागने लगा लेकिन रेलवे गेट बंद होने से बस को छोड़कर भाग गया। एक चश्मदीद ने बताया कि वह भी बस से बाल बाल बचा। बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पति के साथ बच्चे को बुखार के कारण इलाज कराने खुरई आ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही शहरी थाना पुलिस ने बस को कब्जे में कर थाने पहुंचाया। घायल युवक को अस्पताल भेजा। घटना स्थल का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्ट के लिए पहुंचाया।
खबर का असर के लिए नीलेश कुमार की खबर