मध्य प्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
मध्य प्रदेश के गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि काले हिरण के शिकारियों ने गोली मारकर तीनों पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है. जिन पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है उसमें SI राजकुमार, हवलदार संतराम मीना और सिपाही नीरज भार्गव शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ लोग काला हिरण का शिकार करने आए हैं, जिसके बाद पुलिस गुना के आरोन इलाके में शिकारियों को घेरने पहुंची थी, इसी दौरान यह वारदात हुई,
मिली जानकारी के मुताबिक गुना जिले के आरोन थाने के पुलिसकर्मियों को जानकारी मिली कि पास के जंगल में कुछ शिकारी काले हिरण के शिकार के लिए रुके हुए हैं, जिस पर 6 लोग उन्हें घेरने के लिए वहां पहुंचे. जिसके बाद शिकारियों और पुलिस पार्टी का आमना-सामना हुआ. इसी दौरान शिकारियों की गोली से एक एसआई और 2 सिपाहियों की मौत हो गई. घटना में तीन सिपाही घायल भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक
जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निवास पर आज सुबह 9.30 बजे उच्चस्तरीय आपात बैठक करेंगे. इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी, पीएस गृह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. अब देखना ये होगा कि सरकार इस घटना को लेकर किस तरह के कद उठाती है।
पुलिस के पास हथियार तो है पर चलाने की परमिशन लेते लेते देर जो जाती है वही अपराधी बेख़ौफ़ होकर गोलियां बरसा देते हैं कांउटर अटैक में पुलिस को जनहानि का सामना करना पड़ता है आज कल पुलिस अपने पास पिस्टल रिवाल्वर भी रखना पसंद नही करती इस कारण !
अपराधी की संदिग्ध हरकत और हमलें की आशंका पर पुलिस पहले फायर नही कर सकती इसके लिए पुलिसवाले को अपनी नोकरी भी गवानी पड़ जाती हैं !
गजेंद्र ठाकुर-9302303212