आदर्श कोरी समाज का 37 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ
सागर। कोरी समाज का 37वाँ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन पंतनगर वार्ड स्थित सामुदायिक भवन से संपन्न हुआ जिसमें 13 जोडे वैवाहिक बंधन में बंधे, इसमें 11 जोड़े कोरी समाज के ,एक जोड़ा रजक समाज तथा एक जोड़ा सेन समाज का था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे विधायक जैन ने अपनी ओर से प्रत्येक जोड़े को 11- 11 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की, विधायक जैन ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरी समाज द्वारा लगातार 37 वर्ष से इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इस सम्मेलन में समाज के बेटे बेटी विवाह बंधन में बंधते हैं,इस बार कुछ औपचारिकताओं के कारण सम्मेलन को शासकीय सहायता प्राप्त नहीं हो पाई है परंतु समाज में उसके बाद भी इस तरह का सम्मेलन आयोजित कर एक अच्छा संदेश दिया है समाज आत्मनिर्भर है और वह अपने लोगों की मदद कर सकती है, उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सिर्फ कोरी समाज के ही नहीं बल्कि अन्य समाजों के विवाहित जोड़े भी सम्मिलित हैं इससे सामाजिक समरसता का संदेश आपने दिया है यह अत्यंत महत्वपूर्ण है इस तरह के आयोजन से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है ताकि वह अपने समाज के कार्यक्रमों में अन्य समाज के लोगों को भी अंगीकार करें। कार्यक्रम को हटा विधायक पी एल तंतुवाय ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरी समाज आदर्श समाज है जिसके अंतर्गत हम प्रतिवर्ष आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करते हैं और इस सम्मेलन में अपने बच्चों के विवाह सामूहिक रूप से संपन्न करते हैं इन सम्मेलनों में एक दूसरे परिवार जुड़ जाते हैं।
कार्यक्रम को मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन दिनेश तंतुवाय ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंबिका प्रसाद कोरी,मुन्ना लाल कोरी, शारदा हुकुम कोरी,राकेश पुरी, केशव कोरी,उमाशंकर तंतुवाय,अर्जुन कबीरपंथी, भावना तंतुबाय, गोपाल गोलुआ वाले, गोलू कोरी,बाबू कोरी,हरिराम जडिया, मुन्ना मुखिया, जवाहर महाजन, एचडी कबीरपंथी, अजय कोरी,प्रिंस कोरी,रामकली तंतुवाय उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 12 : डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में पहला पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित
- 21 / 12 : CM डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार एवं लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
- 21 / 12 : घायल अवस्था में मिले हिरण के शावक को डायल 112 ने उपचार हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया
- 21 / 12 : CM दौरा: सागर में रंगमंच कलाकार छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व पीले चावल देकर नागरिकों को किया जा रहा आमंत्रित
- 21 / 12 : सागर में पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, तीन वाहन बरामद
आदर्श कोरी समाज का 37 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ
KhabarKaAsar.com
Some Other News