मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सागर विधानसभा में 26 मई को गूंजेंगी शहनाई, सामूहिक विवाह सम्मेलन में बुंदेली परंपरा के साथ संपन्न होंगे सभी कार्यक्रम, विवाह सम्मेलन की तैयारियों हेतु विधायक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई
सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सागर विधानसभा में आगमी 26 मई को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों हेतु सागर विधायक शैलेंद्र जैन की अध्यक्षता बृहद बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी व्रन्दावन अहिरवार जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया रामेश्वर नामदेव डॉ. वीरेंद्र पाठक रामकुमार साहू शैलेंद्र ठाकुर जिला सुषमा यादव निकेश गुप्ता श्रीकांत जैन यश अग्रवाल उपस्थित रहें ।
बैठक को संबोधित करते हुए सागर विधायक शैलेंद्र जैन जी ने कहा कि- विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण महामारी के कारण सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित नही किये जा सके थे। परंतु इस वर्ष से मध्यप्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना कन्या दान योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है जिसके तहत आगमी 26 मई को सागर विधानसभा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें पंजीयन की अंतिम 18 मई थी परंतु क्षेत्रवासियों की मांग पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 मई कर दी गई है। सभी कार्यकर्ता अपने वार्डो में इसका विस्तृत प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक बेटे बेटियां लाभान्वित हो सकें योजनान्तर्गत विवाह संपन्न होने के उपरांत नव दंपती को 11000 रु राशी का चेक एवं 38000 रु की राशी की सामग्री उपहार स्वरूप एवं 6000 रु की राशी अन्य खर्चों हेतु भेंट की जाएगी।
साथ ही विधायक श्री जैन ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि यह पुण्य विवाह सम्मेलन प्रभावी रूप से सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सके इसके लिए हम सभी पूर्ण समर्पण भाव से एकजुटता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना होगा।
साथ ही बैठक में बिंदुबार सभी व्यवस्थाओं हेतु विस्तार से चर्चा की गई एवं समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं जबाबदारी सौंपी गई।बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया।
बैठक में -प्रदीप राजौरिया विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा बंटी शर्मा संजीव पांडे किशन अग्रवाल राकेश लारिया गोपी पंथी रामेश्वर नेमा रिंकू राज राहुल नामदेव मेघा दुबे प्रतिभा चौबे शैलबाला सुनरया दीप्ति चंदेरिया प्रमिला मौर्य अनिता अहिरवार यकर्ति जड़िया सुनीता रैकवार रूबी परेल कल्पना पटेल शारदा कोरी विकास केशरवानी राहुल वैध निखिल अहिरवार कपिल नाहर पराग बजाज नरेश धानक सीता राम पचकोड़ी दीपक लोधी चेतराम अहिरवार अखिलेश घोषी हर्षवर्धन चौबे डब्बू साहू नीलेश जैन रामू ठेकेदार विशाल खटीक डेलन अहिरवार अंशुल हर्षे ब्रजेश त्रिवेदी मोनू जैन रितेश तिवारी राहुल तिवारी निर्भय घोषी आकाश ठाकुर रामेश्वर यादव महेंद्र राय सुरेश हसरेजा निर्मल भोले लखन ठाकुर अनुराज झुडेले अमित भट्ट अंकित विश्वकर्मा मनोहर साहू अमित नामदेव प्रकाश पटेल जयराम जाटव नर्मदा पटेल कमलेश प्रजापति जुगल प्रजापति जय सोनी नितिन सोनी नितिन साहू प्रह्लाद पटेल संचित हुकुम कोरी शुभम नामदेव कुलदीप खटीक मनोज रैकवार ज्योतिष सोनी भूपेंद्र अहिरवार शुभम बाला सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212