सागर: श्री बालाजी मंदिर परिसर में 26 को विवाह सम्मेलन का आयोजन, निगम आयुक्त ने बैंठक लेकर अधिकारियों को सौपे दायित्व

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अंतर्गत 26 मई को बालाजी मंदिर परिसर में विवाह सम्मेलन का आयोजन, निगम आयुक्त ने बैंठक लेकर अधिकारियों को सौपे दायित्व

✍️गजेंद्र ठाकुर-9302303212

सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत दिनांक 26 मई 2022 को बालाजी मंदिर परिसर सागर में आयोजित होने जा रहे सम्मेलन की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने समस्त विभागीय प्रमुखों की बैठक लेकर गरिमामय रुप से आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में समस्त अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारियों सौंपी।
उन्होंने समस्त अधिकारियों से विवाह जैसे पुर्ण्यकार्य में पूरी जिम्मेदारी से सौपे गये उत्तरदायित्वों को निभाने और परस्पर आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिये ताकि सम्मेलन में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होनें स्थल पर पर्याप्त पेयजल हेतु टैंकरों के साथ साथ पीने के पानी हेतु केम्पर रखवाने और बर वधु को उनके स्थान पर ही पानी की बाटल उपलब्ध करानेए भोजन ताजाए स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण हो इस पर सतत निगरानी रखनेए स्थल पर फायर लारी वाहन खड़ा करने टैंट माईक और प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखने स्थल पर जरूरत अनुसार चलित शौचालय रखने के साथ साथ सफाई व्यवस्था को पुखता बनाये रखने के निर्देश भी दिये।
इस संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मनीश परते होंगे जबकि कृष्णकुमार चौरसिया एवं प्रहलाद रैकवार सहायक नोडल अधिकारी होंगे जो ड्यूटी में संलग्न समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय करते हुये संपूर्ण व्यवस्था कराना सुनिष्चित करेंगे।
बैंठक में सहायक आयुक्त मनीश परते और राजेश सिंह राजपूत कार्यपालन यंत्री विजय दुबे पूरनलाल अहिरवारए प्रभारी सहायक यंत्री रमेश चौधरीए सुधीर मिश्राए सहायक यंत्री संजय तिवारीए उपयंत्री रामाधार तिवारीए राजस्व अधिकारी वृजेश तिवारीए कृष्णकुमार चौरसियाए फायर प्रभारी सईद उद्दीन कुरैषीए एनयूएलएम सिटी मैनेजर सचिन मसीहए विक्रम जैनए उपयंत्री खुशबू पटैरिया आषिमा तिरकीए सृष्टि चौबे राजकुमार साहू अतिक्रमण प्रभारी शिव रैकवार, स्थापना प्रभारी श्रीमति जया श्रीवास्तव, स्टोर प्रभारी अरविंद सोनी,बबलू चौरसिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top