SAGAR: आदिवासी वृद्ध की लाठियों से पीटकर पीटकर हत्या पत्नी के तोड़े हाथ पैर

आदिवासी वृद्ध की लाठियों से पीटकर पीटकर हत्या पत्नी के तोड़े हाथ पैर
अनुज सेन मालथोन ✍️
गुजरात में मृतक के दोनो बेटे करते है मजदूरी
सागर। मालथोन- मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक आदिवासी वृद्ध की लाठियों से पीट पीटकर हत्या की बरदात सामने आई है आरोपियों ने मृतक की पत्नी के साथ भी बेरहमी से लाठिया बरसा कर उसके हाथ पैर तोड़ दिए। बारदात से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जिले के थाना मालथोन अंतर्गत बेसरा पुलिस चौकी की बरादत घटित हुई।
सुबह सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना पुलिस चौकी बेसरा अंतर्गत गांव से तीन किलोमीटर दूर नदी किनारे टपरे में आदिवासी परिवार निवासरत था। दो दिन पहले आरोपियों से जंगल में लकड़ी ले जाने को लेकर कहा सुनी हो गई थी जिसको लेकर आरोपियों ने बीती रविवार रात दस बजे के करीब मृतक पर जानलेवा हमला कर दिया बचाने आई पत्नी के ऊपर लाठिया बरसाई दोनो मृत जानकर छोड़कर भाग गए सुबह देवरानी बेसरा गांव से गई अपनी चप्पल बदलने गई तो माझरा देख भौचक्क रह गई जिसकी सूचना गांव वालो और पुलिस को बताई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना देखी जहाँ सोमत आदिवासी उम्र करीबन 60 वर्ष मृत हालत में था उसकी पत्नी गंभीर हालत में मिली जिसे तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल 108 एंबुलेंस से भर्ती कर दिया गया। घटना स्थल से मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मालथौन टीआई  शकुंतला बामणिया  ने बताया-  नदी से तीन किलोमीटर दूर बेसरा गांव सोमत आदिवासी अपनी पत्नी के साथ टपरे में रहता था । सोमत ने जंगल में उसके टपरे के पास से लकड़ी काटने के लिए गांव के लोगों को रोका था। इस दौरान उनके बीच विवाद हुआ लेकिन आरोपी वहां से चले गए ।रात में जब पति पत्नी अपने घर में थे तो आरोपी वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से तब तक पिटाई करने लगे। पत्नी ने जब रोका तो उसके साथ भी मारपीट की। पत्नी की आँखों के सामने पति के निकल गए ।वही पत्नी रूपरानी भी घायल है।जिसेइलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां से सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ  धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी के लिए टीमें बनाई गई है जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे !

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top