सागर जैसीनगर रोड पर सड़क हादसा दो लोगो के घायल होने की सूचना
घायल व्यक्ति परसोत्तम लड़िया पिता बेटू लड़िया उम्र 48 वर्ष निवासी खारमऊ, पत्नी सोनम पति परसोत्तम लड़ियां उम्र 35 साल निवासी खारमऊ थाना बण्डा दोनों व्यक्तियों को 108 इलाज से सागर तिली अस्पताल रवाना भेजा गया है पास के गांव के लोगो ने बताया की कोई अज्ञात बोलेरो वाला मोटरसाइकिल को करीब 8: 30 पर टक्कर मार कर भाग गया,बहरहाल घटनास्थल क्षेत्र में लगने वाला थाना जैसीनगर पुलिस को इस बारे में कुछ पता नही है ।

