खेलो एम.पी. के दूसरे चरण का समापन विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थित में संम्पन्न हुआ।
सागर। जिला ग्रंथालय के हाल में विधायक शैलेन्द्र जैन की उपस्थिति में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें समस्त सम्भाग से आये हुए प्रतिभागियो को पुरष्कृत किया गया। इसी तारतम्य में अलग अलग जिलों से आये हुए प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार रखे सभी का कहना था कि इस प्रशिक्षण से काफी कुछ सीखने को मिला जिसको वह अब अपनी अपनी स्कूलों में जाकर स्कूल के बच्चो को सिखाएंगे विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चो की काफी फायदा होगा बच्चे अपनी खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से बाहर ला सकेंगे जिस तरह से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विधाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षक के रूप में खेलो मध्य प्रदेश के तहत प्रशिक्षित किया गया भव्य शिक्षक अपने अपने विद्यालय में विद्यार्थियों को खेल शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित करेंगे कार्यक्रम को जेडी लोक शिक्षण मनीष वर्मा प्राचार्य आर के वैद्य ने भी संबोधित किया कार्यकम में सयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर श्री मनीष वर्मा सर, उत्कृष्ट विद्यालय सागर प्रिंसिपल आर.के.वैद्य सर, संभागीय खेल अधिकारी श्री सी. जे.फिलिप सर, जिला खेल अधिकारी संजय दादर सर, एस. डी. अहिरवार सर जिला ग्रंथपाल श्री मनीष कुमार नेमा सर एवं राकेश तिवारी सर उपस्थित रहे।