आवास दिलाने रोजगार सहायक ले रहा था ₹5000 की रिश्वत सागर लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

आवास दिलाने रोजगार सहायक ले रहा था ₹5000 की रिश्वत सागर लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने बताया-
1.आवेदक:- राम सिंह ठाकुर पिता सूरज सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी भूपत पुरा ग्राम पंचायत गूढ़ा तहसील सिमरिया जिला पन्ना ।
2.आरोपी:-1. रामकुमार साहू पिता रामदीन साहू उम्र 35 वर्ष रोजगार सहायक ग्राम पंचायत गूढ़ा जनपद पंचायत पवई तहसील सिमरिया जिला पन्ना ।
3.रिश्वत राशि:- 5,000/- (5 हजार रुपये) ।

4.विवरण:- फरियादी के पुत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत कराने एवं पहली किस्त डालने के एवज में ₹5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

5.घटना स्थल:- बस स्टैंड के पीछे आम रोड सिमरिया जिला पन्ना ।

6.टीम:- उपुअ राजेश खेड़े ,निरीक्षक अभिषेक वर्मा ,निरीक्षक मंजु सिह व विपुस्था स्टाफ ।

खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top