मुख्यमंत्री की अपील पर सागरवासी भी आगे आये ,कलेक्टर पहुचे आंगनबाड़ी, खिलौने दिए बच्चों के बीच बैठकर सुनी कविताएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अपील पर सागरवासी भी आगे आये’ ’कलेक्टर भी खिलखिलाए बच्चों के साथ’ ’खिलौने बाँटे और बच्चों के साथ बैठ सुनी कविताएँ’
 


सागर, 24 मई 2022 जनसहयोग से आंगनबाड़ियों के लिए सामग्री एकत्रित करने के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान के साथ ही सागर में भी बड़ी संख्या में लोग आगे आए और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खिलौने, छोटे बच्चों की पुस्तकें और शिक्षा- स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य सामग्री आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को प्रदान कर रहे हैं।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य भी जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल के साथ मंगलवार को कई आंगनवाड़ी केंद्र पहुँचे जहाँ उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर उनसे कविताएँ सुनी , उन्हें खिलौने और पुरस्कार वितरित किए साथ ही बच्चों की प्यारी और नटखट बातों पर खिलखिलाए भी।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से अलग ही सुकून मिलता है। बच्चों की ख़ुशी देखकर मन भी प्रसन्न होता है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अपील के पश्चात सागर वासी भी आगे आए और उन्होंने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री प्रदान की। ज़िले में इस पहल को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा और आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों के लिए शिक्षावर्धक एवं उनके स्वास्थ्य और पोषण के लिये सामग्री प्रदान की जाएंगी।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने इंदिरा नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5, पुलिस लाइन आंगनवाड़ी स्थित केंद्र क्रमांक 1 पहुँचकर बच्चों से बात की और परियोजना अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइज़र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न जानकारी ली। साथ ही उनकी लम्बाई , ऊँचाई , वजन की समक्ष में जाँच भी करवाई।

कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि बच्चों को समय पर नाश्ता , खाने का वितरण सुनिश्चित किया जाए और अतिकम वज़न के बच्चों, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कर उनके स्वास्थ्य एवं सेहत में सुधार किया जाए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top