सहायक समिति प्रबंधक के यहां आये से अधिक संपत्ति पर छापेमार कार्यवाई, अब तक 6 गुना अधिक संपत्ति मिली कार्यवाही जारी..
एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देशन में सागर-जबलपुर EOW टीम कर रही है कार्यवाई
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5tZb1LDF6Ew[/embedyt]
सागर। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकलां जिला छतरपुर के यहाँ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के दर्ज प्रकरण के संबंध में सर्च कार्यवाही अपराध क्रमांक 32/22 धारा 13(1) बी 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जांच प्रकोष्ठ इकाई सागर द्वारा कीं गई शिकायत जांच में पाया गया कि आरोपी प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकलां जिला छत्तरपुर के आलोच्य अवधि में आय के विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया व्यय एवं अर्जित सम्पत्ति 6 गुना से अधिक होना पाया गया, इस पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक ए.वी. सिंह प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है, विवेचना के दौरान अपराधी के
1. पेप्टेक सिटी, देरी गांव सागर रोड छतरपुर
2. बारीगढ़ तह. लवकुशनगर छत्तरपुर
3. जोगा गांव, गौरीहार, लवकुशनगर जिला छत्रपुर के निवास स्थानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई सागर एवं प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा आज सर्च कार्यवाही की जा रही है, समाचार लिखे जाने तक सर्च कार्यवाही वर्तमान में जारी है, अधिकारियों ने बताया कार्यवाही पूर्ण होने पर प्राप्त दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की संपत्ति का आंकलन किया जाएगा।
ताजा अपडेट— आज की सर्च कार्यवाही में अभी तक प्राप्त सम्पत्ति की जानकारी
नगद 161500 रुपए
ज़ेवर सोना 333 gram
ज़ेवर चाँदी 544 gram
मकान एक छतरपुर में एक बारीगढ़ में ( क़ीमत का आकलन PWD द्वारा किया जाना है )
वाहन एक JCB , एक टाटा सफ़ारी , एक स्कॉर्पीओ , एक XUV , एक Sail कार , दो ट्रैक्टर , एक मोटर साइकल KTM , एक मोटर साइकल रॉयल एनफ़िल्ड बुलेट , एक दो पहिया वाहन जूपिटर , इसके अलावा एक JCB और एक पोकलेन मशीन के दस्तावेज भी मिले
कुल घरेलू सामान लगभग तीस लाख का
एक 315 बोर की लायसेन्सी रायफल एक बिना लाइसेंस का अवैध पिस्टल
कुल 33 रजिस्ट्री / इकरारनामा जो 67 एकड़ कृषि भूमि से सम्बंधित है
दो क्रेशर / पत्थर खदान की अनुमति सम्बंधी दस्तावेज
10 बैंक अकाउंट एवं दो पोस्ट ऑफ़िस की पॉलिसी के दस्तावेज, प्राप्त दस्तावेज़ो के आधार पर कृषि भूमि की क़ीमत / क्रेशर सम्बंधी जानकारी एवं बैंक अकाउंट और पॉलिसी की जानकारी प्राप्त कर सम्पत्ति का कुल मूल्य का आकलन किया जाएगा साथ ही आरोपी के घर से मिली अवैध पिस्टल के सम्बंध में आरोपी प्राण सिंह के विरुद्ध धारा 25 (1-b)(a) आर्म्स एक्ट का प्रकरण थाना जुझार नगर ज़िला छतरपुर में पंजीबद्ध किया गया ।
छतरपुर ब्यूरो