MP: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करेंगे

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री लाभान्वित योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद करेंगे
चार चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 9.45 बजे से

सागर। नगर निगम से प्राप्त जानकारी – आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री मान.श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 31.05.2022 को प्रातः 10.55 से देश के नागरिकों को संबोधित करेंगे एवं 13 विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे, इस आयोजन में प्रदेश के मान.मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान जी भोपाल से उपस्थित होकर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल.ई.डी.के माध्यम से देखने हेतु नगर निगम सागर द्वारा महाकवि पद्माकर सभागार में व्यवस्था की गई है जहाॅ जिले के मान.मंत्रीगण, मान.सांसद, मान.विधायक , पूर्व महापौर, पूर्व अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, बैंकर्स, मीडिया, अशासकीय संगठन, प्रबुद्व नागरिकों सहित समस्त योजनाओं के हितग्राही शामिल रहेगी।
ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक््रम के प्रथम भाग में प्रातः 9.45 बजे 10.15 बजे तक विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाअेां पर केन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा, द्वितीय भाग में प्रातः 10.15 बजे से 10.30 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों और हितग्राहियों को संवाद, चिन्हित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के फीडबैक /सुझाव प्राप्त करना, जिन्हें निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करना तथा अतिथियों का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम के तृतीय भाग में प्रातः 10.30 बजे से 10.50 बजे तक सभी जिले व निकाय राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा कार्यक्रम में उपस्थित तथा वर्चुअली जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे और निरंतरता में मान.मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन होगाा तथा कार्यक्रम के चैथे और अंतिम चरण में प्रातः 10.50 बजे से 12.10 तक सभी जिले, नगरीय निकाय केबीके और कृषि प्रशिक्षण केन्द्र राष्ट्रीय आयोजन से जुड़ेंगे। प्रातः 10.55 बजे से माननीय प्रधानमंत्री जी चयनित हितग्राहियों से संवाद करेंगे और उनका प्रेरणा उद्बोधन होगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top