MP: दो साल से फरार लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमानत के बाद फिर इसी काम में लग गयी थी

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अपराध क्र0 12520 में फरार लुटेरी दुल्हन को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भोपाल- पुलिस ने बताया कि

• दो वर्ष से फरार लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
• लुटेरी दुल्हन अपने गिरोह के साथ लोगो को ठगने का काम करती थी।
• पता बदल बदल कर पुलिस को कर रही थी गुमराह।
• गिरोह के अन्य सदस्य चल रहे है अपराध में फरार।
• फरार सदस्यो की कर रही है पुलिस तलास।

घटना का विवरण:– थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायतकर्ता कान्ता प्रसाद नाथ द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया और बताया कि शादी के संबंध लडकी की तलाश थी शादी के लिये वह भोपाल आया जहां हिन्दू सिंह जो कि भोपाल का निवासी बताता है। हिन्दू सिंह ने दिनेश पाण्डे नामक व्यक्ति से मिलवाया जिसने मेरे से मिलकर मेरी शादी करवाने का बोला और लडकी पूजा उर्फ रिया को बुलाकर आनन्द नगर चैराहे पर मेरे पिताजी का दिखाया था लडकी पसन्द आने पर दिनेश पाण्डे ने विवाह के लिये 85000/- रु की मांग की थी, उसके साथ उस समय हिन्दू सिंह, तेज प्रताप तथा तथा पूजा रिया एंव रीना उर्फ सुल्ताना साथ मे थे आवेदक के द्वारा दिनेश पाण्डे को 85000/- रु0 विवाह हेतु दिये।

उसके बाद हम सभी सीहोर मे विवाह से संवधी लिखापढी कर अपने घर लडकी पूजा उर्फ रिया जो मेरी पत्नी बन चुकी थी के अपने गाँव कालापीपल मंडी आ गये। करीब 8-10 दिन बाद दिनेश पाण्डे ने मेरी पत्नी जो कि पूजा उर्फ रिया की भाभी का आपरेशन के नाम पर पत्नि पूजा उर्फ रिया को भेज दो और पाण्डे ने किसी को लेने के लिये भेजा था उसके एक -दो दिन बात करके संपर्क करना बंद कर दिया। तो मैने दिनेश पाण्डे से बात की तो उसने कहा अब वो नही आयेगी उसकी शादी हमने कंही और करा दी है।

मेरे गांव के मुकेश मेवाडा ने मुझे आकर बताया कि तुम्हारी पत्नी पूजा उर्फ रिया ने कही और शादी करली है एंव दिनेश पाण्डे व उसके विचैलिये साथी हिन्दू सिंह, तेज प्रताप ,रीना उर्फ सुल्ताना ने मेरे साथ षडयंत्र कर 85000/- रु ले लिये है। दिनाक 20/05/20 को थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध क्र0 125/20 धारा 420 465.468.471.120 बी भादवि का अपराध पंजीब़द्ध कर विवेचना में लिया गया था।

दौराने विवेचना आरोपी गणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। न्यायालय से जमानत के बाद सीमा खान पत्नी अल्ताफ खान उम्र 32 साल नि0 रईस भाई का मकान बकरा मार्केट बुधवारा की उक्त दिनांक से ही फरार चल रही थी माननीय न्यायालय द्वारा लुटेरी दुल्हन सीमा खान का वारन्ट जारी किया गया था वह भोपाल में स्थान बदल बदल कर पुलिस को गुमराह कर रही थी जिसको आज दिनांक 21/05/2022 को थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा माननीय न्यायालय पेश किया गया है अन्य फरार आरोपीयो की तलाश पतारसी कर शीध्र गिरफ्तारी की जाती है।

आरोपी पता शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय अपराधिक रिकार्ड

1. सीमा खान पत्नी अल्ताफ खान उम्र 32 साल नि0 रईस भाई का मकान बकरा मार्केट बुधवारा थाना तलैया भोपाल।

8वीं गृहणी थाना क्राइम ब्रांच अप.125/20 धारा 420,465,467,471,120 बी भादवि

पुलिस का सराहनीय भूमिका– सउनि0 लोकपाल यादव प्रआर0 विजय वरण प्रआर0 प्रतीक सिंह प्रआर0 गजराज सिंह म0आर0 संध्या शर्मा मआर0 पुष्पलता चंदेल के द्वारा सराहनीय भुमिका।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top