MP: बढ़ते सड़क हादसे और जाली सर्टिफिकेट ! मामला बेहद चौकाने वाला

MP: बढ़ते सड़क हादसे और जाली सर्टिफिकेट ! मामला मामला बेहद चौकाने वाला

क्यों बढ़ रहे हैं सड़क हादसे, इसपर लगाम लगती नजर नही आ रही इसके पीछे छोटी छोटी बाते सामने आई हैं जिसके प्रतिफल में सड़क हादसों को कम करने वाले मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा हैं
मामला मप्र के सागर जिले से ही उठा लीजिए जहाँ सड़क हादसों में प्रति वर्ष इजाफा देखने मिल रहा हैं और इसमे जाने भी जा रही हैं
हम सबसे पहले ड्राइविंग पर प्रकाश डालते हैं अगर ड्राइविंग में पारंगत हैं तो सायद सड़क हादसों में कमी आये भी पर ऐसा इस लिए नही होता दिख रहा क्योंकि लाइसेंस में लगने वाले ड्राइविंग स्कूल के सर्टिफिकेट ही संदिग्ध हैं, महज कुछ रुपये देने के बाद यह आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं कथित सर्टिफिकेट, बता दें यह क्रम लंबे समय से ऐसे ही बदस्तूर जारी हैं साथ ही इसमें लगने वाली पुलिस रिपोर्ट भी कटघरे में नजर आती हैं इस काम में पारंगत लोग सब का ठेका ले लेते हैं
अभी हालही में पता लगा हैं कि हेवी लाइसेंस रिन्यूवल कराने कोई ड्राइविंग स्कूल का सर्टिफिकेट लगाना होगा पर यह शुद्ध रूप से फर्जी तरीक़े से लगाये जा रहे हैं ! इसमे परिवहन विभाग के निचले अमले से लेकर ऊपर तक मिलीभगत सामने आई हैं साथ ही रिन्यूवल में लगने वाली पुलिस रिपोर्ट भी इसी शार्ट कट तरीक़े से लगती आ रही हैं इसे सीधे तौर पर बढ़ते सड़क हादसों से जोड़ा जा सकता हैं क्योंकि प्रशिक्षण के बगैर सड़को पर धड़ल्ले से वाहन उड़ा रहे हैं ऐसे ड्राइवर और सड़क हादसों में अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं,
एक अपील हैं परिवहन विभाग और पुलिस विभाग से ऐसे शार्ट कट में सर्टिफिकेट जारी न करें किसी माध्यम से क्योंकि सड़क हादसे पहचान कर नही आते आप हम भी सड़को पर चलते हैं और हमारे परिजन भी
महज कुछ रुपयों की लालच में काल के गाल में समा रही हैं जिंदगियां ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top