विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रजापति समाज के लोगों को मिट्टी परिवहन हेतु प्रशासन द्वारा स्वीकृत अनुमति पत्र प्रदान किए
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रजापति समाज को मिट्टी के परिवहन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए उल्लेखनीय है कि प्रजापति समाज द्वारा विधायक जैन को आवेदन प्रस्तुत कर मिट्टी के परिवहन हेतु स्वीकृति दिलाए जाने की मांग की थी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि प्रजापति समाज गरीब समाज है जो मिट्टी के बर्तन बनाकर और ईंटे बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है उन्हें भरण पोषण हेतु लगभग 65 परिवारों को मिट्टी के परिवहन हेतु प्रशासन द्वारा स्वीकृत स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए है हमारा दायित्व है कि जो भी समाज जिस भी प्रकार से अपने जीवन के भरण-पोषण में लगी है उन्हें सुविधाएं उत्पन्न कर आना उनके कार्य को बढ़ाना और सामर्थ अनुरूप उन्हें कार्य उपलब्ध कराना है ताकि स्वरोजगार को बल मिल सके और लोग अपने पैरों पर खड़े हो सके। कार्यक्रम में जगन्नाथ गुरैया, धर्मेंद्र खटीक,प्रतिभा चौबे डॉ दशरथ मालवीय प्रासुक जैन निर्भय घोसी अखलेश घोसी जुगल प्रजापति रामचरण प्रजापति भगवान दास प्रजापति हुकुम प्रजापति बलराम प्रजापति अमर सिंह कैलाश प्रजापति दीपक प्रजापति राजकुमार प्रजापति भागीरथ नीलेश मनोज सूरज राजू संजय नारायण पप्पू दामोदर एवं बबलू प्रजापति उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 07 / 09 : सागर के 5 शिक्षक शिक्षा रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
- 07 / 09 : अपना गांव-समृद्धि का सपना आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
- 07 / 09 : सागर में विवादित नारेबाजी मामले में कांग्रेस ने जारी किए नोटिस, आरोपी नेता भेजा गया जेल
- 07 / 09 : सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”
- 07 / 09 : सागर में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाले सीरिया चले जाएं -AAP
विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रजापति समाज के लोगों को मिट्टी परिवहन हेतु प्रशासन द्वारा स्वीकृत अनुमति पत्र प्रदान किए

KhabarKaAsar.com
Some Other News